'मेरी भी जगह पक्‍की नहीं', रोहित शर्मा ने वर्ल्‍ड कप 2023 में टीम सेलेक्‍शन को लेकर किया खुलासा

रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्‍की नहीं है (Photo Courtesy - BCCI Twitter)
Photo Courtesy - BCCI Twitter

आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। भारत (Indian Cricket Team) अपनी सर्वश्रेष्‍ठ टीम चुनना चाहेगा और इसके लिए कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व टीम प्रबंधन तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय टीम का प्रमुख ध्‍यान मिडिल ऑर्डर में रहेगा। रोहित शर्मा ने ला लीगा ईए स्‍पोर्ट्स सीजन के प्रमोशनल इवेंट से इतर मीडिया से बातचीत में वर्ल्‍ड कप से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

रोहित शर्मा ने वर्ल्‍ड कप की तैयारी पर कहा, 'हमें तैयार रहना है, लेकिन साथ ही कुछ पहलुओं पर ध्‍यान देना है कि कौन से खिलाड़ी सही हैं? टीम में कौन फिट बैठेगा? वर्ल्‍ड कप के दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा? हमारी टीम के बल्‍लेबाजी या गेंदबाजी में कहां कमी है? हमें अपने सभी विभाग मजबूत रखने हैं। इसके लिए हमें खिलाड़‍ियों को मौके देना होंगे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वर्ल्‍ड कप में जाने से पहले खिलाड़‍ियों के पास 20-30 मैच का अनुभव हो तो बेहतर है। मैं ये नहीं कहता कि हम 30 खिलाड़‍ियों को इतने मैच दें, लेकिन जो 15 खिलाड़ी टीम में आने के हकदार हैं, उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके मिलने चाहिए। मुझे याद है कि हमने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था। मैं बिना किसी उम्‍मीद के गया था। लोगों को भी हमसे कोई उम्‍मीद नहीं थी। नए खिलाड़ी टीम में आए और कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे। हमने मिलकर वर्ल्‍ड कप जीता।'

यह पूछने पर कि राहुल और श्रेयस को टीम में सीधे मौका मिलेगा तो भारतीय कप्‍तान ने जवाब दिया, 'किसी को सीधे जगह नहीं मिलेगी। मेरी भी जगह पक्‍की नहीं। हम किसी को नहीं कह सकते कि आपको मौका मिलेगा। हां कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वो वर्ल्‍ड कप खेलने वाले हैं। एशिया कप में हमें अच्‍छी विरोधी टीमें मिलेंगी, जहां खिलाड़‍ियों पर ध्‍यान दिया जा सकेगा। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद लौटेंगे। हमें देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करेंगे।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'कुछ दिनों में चयनकर्ता बैठक होनी है, तब हम बातचीत करेंगे कि क्‍या बेहतर कर सकते हैं। मगर किसी की जगह पक्‍की नहीं है। सभी को स्‍थान हासिल करने के लिए लड़ना होगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now