टीम इंडिया (India Cricket team) के सीमित ओवर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट से फैंस को खुश कर दिया है। स्टार बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की।
34 साल के रोहित शर्मा इस फोटो में रितिका के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। शर्मा के फैंस को यह फोटो बहुत पसंद आया और इस पर उन्हें जमकर लाइक्स व कमेंट्स मिले। फोटो के साथ रोहित शर्मा ने कैप्शन लिखा, 'मेरा घर।'
ध्यान दिला दें कि रोहित शर्मा हाल ही में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वो वापसी के लिए तैयार हैं।
रोहित शर्मा करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा इन 6 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। केएल राहुल उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बीसीसीआई ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की घोषणा की। 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा की बतौर पूर्णकालिक सीमित ओवर कप्तान के रूप पहली सीरीज होगी।
वनडे स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
टी20 स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं टी20 मैचों की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स करेगा।