राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत (Anuj Rawat) ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने सीनियर खिलाड़ी व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) से ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आये। उन्होंने यह ख़ास वीडियो जोस बटलर के लिए अपलोड किया, जिसमें उन्होंने उनकी तारीफ भी लिखी है। अनुज रावत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते है और आईपीएल (IPL 2021) में उनका चयन राजस्थान रॉयल्स टीम में हुआ। अनुज ने हाल ही में अपना पहला आईपीएल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। राजस्थान रॉयल्स ने भी यह वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया और लिखा कि एक तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज दूसरे को कुछ गिफ्ट देता हुआ। View this post on Instagram A post shared by ANUJ RAWAT (@anujrawat_1755)युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने वीडियो अपलोड करते हुए जोस बटलर के बारे में लिखा और कहा कि जोस बटलर लाखों में एक बल्लेबाज है और उससे ज्यादा वह एक बेहतरीन इन्सान है। मुझे गर्व है कि मैंने आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। आप एक महान खिलाड़ी हो। अनुज रावत राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है और जोस बटलर, संजू सैमसन के बाद तीसरे विकेटकीपर के विकल्प के लिए भी टीम में मौजूद है। अनुज रावत ने इस वीडियो में जोस बटलर से विकेटकीपिंग ग्लव्स पर उनके ऑटोग्राफ लिए और साथ ही राजस्थान रॉयल्स की कैप पर भी एक ऑटोग्राफ लिया। जोस बटलर ने इन ग्लव्स पर ऑटोग्राफ देते हुए लिखा कि बेस्ट विशेज टू अनुज मतलब मेरी शुभकामनाएँ अनुज आपके साथ है। View this post on Instagram A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)अनुज रावत का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने दिल्ली के लिए कई अहम मौकों पर अपना योगदान दिया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए। इसलिए वह जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेते हुए गए, ताकि एक यादगार पल के रूप में संभाल कर रख सके। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी इस साल उतार चढ़ाव वाला ही रहा। टीम ने पहले 7 मुकाबलों में 4 गँवा दिए, तो 3 में उन्हें जीत हासिल हुई है। यह भी पढ़ें - विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने डोनेट की बड़ी रकम, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो