ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 7 सितंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) को पहली बार शामिल किया है। यह टिम डेविड के लिए शानदार खबर है, जिनके पास शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का टिकट हासिल करने का मौका बन सकता है।
टिम डेविड ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 28 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 64 रन बनाए थे। टिम डेविड ने दुनियाभर की टी20 लीग में फिनिशर की भूमिका शानदार अंदाज में निभाई और उन्हें उनकी तपस्या का फल मिला है। डेविड को 2022 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी। उन्होंने अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38.28 की औसत और 163.41 के स्ट्राइक रेट से 804 रन बनाए हैं।
टिम डेविड ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिलने से उन्हें आगामी वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडमेड ने कहा, 'टिम डेविड टी20 सीरीज के लिए साथ हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वनडे प्रारूप में वो खुद को कैसे ढालते हैं। वो पारी के अंत में हमें फिनिशर के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मुहैया कराएंगे।'
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, 'टिम डेविड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वो काफी संतुलित हैं। वो टी20 क्रिकेट में अपनी भूमिका जानते हैं और अनिरंतर भी रह सकते हैं। मगर उनमें मैच जिताने की क्षमता है और इसलिए वो टीम में हैं। हमें उन पर पूरा विश्वास है। मैं उन्हें खिलाना चाहता हूं। वो भी हर मैच खेलना चाहते हैं और मुझे पता है कि वो हमें जीत दिला सकते हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए शानदार हैं।'
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, एश्टन आगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन ऐलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेन्सर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।