SA vs AUS: युवा बल्लेबाज को मिला ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान का समर्थन, टी20 मैच से पहले दिया अहम बयान

Marsh One Day Cup - TAS v VIC
शॉर्ट इस जगह के हकदार हैं - मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका समर्थन किया है। मार्श ने कहा है कि वो उन्हें पारी की शुरुआत करते देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने शॉर्ट से कहा है कि उन्हें कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं है बस उन्हें खेल को आराम से खेलना है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को किंग्समीड डरबन में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड की नई सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करती दिखेगी।

शॉर्ट इस जगह के हकदार हैं - मिचेल मार्श

मैच से पहले मार्श ने शॉर्ट के खेलने पर उत्साह जताया और कहा,

ये काफी उत्साहजनक है, वे पिछले वर्ष स्ट्राइकर्स और विक्टोरिया के लिए एक शानदार 12 महीनों से गुजर कर आ रहें हैं और इस जगह के पूरे हकदार हैं। हम उन्हें पारी की शुरुआत करने की दिशा में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। मैंने उन्हें साहस दिया है कि वह कुछ भी बदले नहीं और खेल में हिस्सा लें।

मार्श ने गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की भी प्रशंसा की और उन्हें एक उत्कृष्ट प्रतिभा कहा, उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्क्वाड में सभी नए चेहरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की क्षमता रखते हैं। मार्श ने कहा,

वह वाकई एक शानदार प्रतिभा है। उनकी गेंदें मध्य से लेकर उच्च 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक की होती हैं और वह गेंद को स्विंग कराते हैं। मेरा उनके लिए यही संदेश है कि वह सुनिश्चित करे कि वह इसका आनंद लेंगे। हम अपने खेलने के तरीके पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। टीम में कुछ नए चेहरे हैं लेकिन हमें विश्वास है कि वे सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं।

मालूम हो कि इन 3 टी20आई सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेली जाएगी जो 7 सितंबर से आयोजित होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे टीम का भी नेतृत्व मिचेल मार्श ही करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment