SA vs AUS वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

कमिंस की जगह मिचेल मार्श संभाल सकते है टीम की कमान (Pic Credit: Twitter)
कमिंस की जगह मिचेल मार्श संभाल सकते है टीम की कमान (Pic Credit: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच होने वाली सफेद गेंद की सीरीज से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। 7 सितंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बाहर हो गए हैं। कमिंस के बाहर होने की मुख्य वजह उनकी कलाई में लगी चोट बताई जा रही है।

Ad

मुझे नहीं लगा था कि ये चोट इतनी बुरी है- पैट कमिंस

कमिंस को पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय स्क्वाड में नहीं चुना गया था, मगर एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वो टीम की कमान संभालने वाले थे मगर उनकी ये चोट ने उन्हें काफी हताश और निराश कर दिया क्योंकि उन्हें ये नहीं लगा था कि उनकी ये चोट इतनी बुरी है। इस चोट पर कमिंस ने बात करते हुए कहा,

पहले दिन जब मैंने गेंदबाजी की थी तो दर्द हुआ था, और जब मैं बैटिंग कर रहा था तो बहुत दर्द हुआ लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि ये चोट इतनी बुरी होगी। फिर हर दिन थोड़ा सा ज्यादा दर्द हो रहा था, तो मुझे पता चल गया कि शायद यह हड्डी की बजाय मांसपेशियों में दिक्कत हो सकती है।

इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे उम्मीद जताई कि उनकी ये चोट जल्द ठीक हो जाएगी और वे इससे उबर के जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे। कमिंस ने कहा,

मैं उस दौरान साउथ अफ्रीका जा रहा हूँ. लेकिन हम शायद विश्व कप से पहले उन वनडे मैचों की ओर ज्यादा देख रहे हैं। यह चोट इतना बुरा नहीं होना चाहिए और शायद कुछ हफ्ते और बिताने पर यह ठीक हो जाएगी।

बता दें कि 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 7 सितंबर से डरबन में होगी, जबकि दूसरा वनडे मंगौंग ओवल, ब्लूमफोंटेन में 9 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 12 सितंबर को सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में आयोजीत होगा। चौथे मैच को 15 सितंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा, वहीं, वनडे सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 17 सितंबर को द वैंडरर्स स्टेडियम, जोहानेसबर्ग में सम्पन्न होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications