SA vs AUS : 'हमें अपना गेम ऊपर करने की जरुरत', दक्षिण अफ्रीका की दूसरे वनडे में करारी शिकस्‍त के बाद टेंबा बावुमा की बड़ी प्रतिक्रिया

England & South Africa Nets
दक्षिण अफ्रीका को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 123 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों दूसरे वनडे में 123 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। ब्‍लोएमफोंटीन में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 392 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसी के साथ मिचेल मार्श के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी शिकस्‍त के बाद कप्‍तान टेंबा बावुमा ने अपनी टीम की कमियों का खुलासा किया।

टेंबा बावुमा ने मैच के बाद कहा, 'हमें अपना गेम उठाने की जरुरत है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहली ही गेंद से शीर्ष पर थी। चेंजिंग रूम में हमारे बीच बातचीत हुई। सबसे बड़ी बात निकलकर आई कि लड़कों को जोश बढ़ाने की जरुरत है। हमने चीजों को सही करने की कोशिश की थी, लेकिन इस मामले में खरे नहीं उतरे।'

प्रोटियाज कप्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'कंगारू टीम ने अपनी आक्रमकता से हम पर दबाव बनाया। हम मैच में वापसी ही नहीं कर सके। अब चुनौती यह है कि इस हार को जल्‍द से जल्‍द भूले और जीत की पटरी पर लौटे। हमें ध्‍यान देना होगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरुरत है। हमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेट खेलना होगा, तभी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ प्रतिस्‍पर्धा कर सकेंगे।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में एक भी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के दो मुकाबले हो गए और कंगारू टीम ने हर बार बाजी मारी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now