दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने स्लेजिंग के आरोपों पर टीम के खिलाड़ियों का किया बचाव

South Africa v Bangladesh - 1st Test
South Africa v Bangladesh - 1st Test

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने गुरुवार को डरबन में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान "असहनीय स्लेजिंग" के आरोपों के खिलाफ अपनी टीम का बचाव किया है। उनका मानना है कि अगर बांग्लादेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलना है तो उन्हें "कठोर" होने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ियों पर असहनीय स्लेजिंग का आरोप लगाया गया, जिसको लेकर टीम के कप्तान डीन एल्गर ने बड़ा बयान दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट संचालन के प्रमुख जलाल यूनुस ने कहा था कि उनका क्रिकेट बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को एक आधिकारिक शिकायत करेगा, जिसमें पक्षपाती अंपायरिंग और घरेलू टीम के द्वारा की असहनीय स्लेजिंग भी शामिल रही है। डीन एल्गर ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि, 'मुझे नहीं लगता कि वे उचित हैं। हम खेल को कठोर रूप से खेलते हैं लेकिन अगर हमें बल्लेबाजी करते समय कुछ भी कहा गया था, तो हम उसे वापस दे रहे थे। यह टेस्ट क्रिकेट है, जब इस स्तर पर खेलने की बात आती है तो मैं अभी भी इस खेल को कठिन रूप से खेलना चाहता हूं।'

उन्होंने आगे बताया कि, 'हम बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि हम उनका सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें सख्त होने की जरूरत है और हो सकता है कि वे उस स्तर पर क्रिकेट खेलें, जिसका वे अभ्यस्त नहीं हैं। मैंने ईमानदारी से उनकी तरफ से भी कोई खराब स्लेजिंग नहीं देखी। मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट है और हमें कभी-कभी अपनी आंखें खोलने की जरूरत होती है।'

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मुकाबला जीत लिया था और अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज दोपहर से खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now