दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच केपटाउन में तीसरा वनडे मुकाबला जारी है। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में काफी कारगर साबित हुआ लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रस्सी वैन डर डूस्सेन के बीच 100 से अधिक बड़ी साझेदारी देखने को मिली है। इन सब से हटके टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मैच देखने मैदान पर मौजूद है, जिसका एक वीडियो क्लिप ब्रॉडकास्टर के कैमरामैन ने कैप्चर कर लिया है। वामिका कोहली अपनी माँ अनुष्का शर्मा की गोद में हैं।सोशल मीडिया पर विराट कोहली की बेटी वामिका का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैन्स इन लम्हों को पसंद भी कर रहें हैं, तो कुछ क्रिकेट फैन्स ने आपत्ति भी जताई है। क्योंकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वामिका के जन्म के बाद सभी से आग्रह किया था कि कोई उनकी बेटी की तस्वीर और वीडियो न बनायें। वह अपने बेटी के जीवन को निजी और सीमित रखना चाहते हैं। इसलिए विराट कोहली के फैन्स ने कैमरामैन को लताड़ते हुए नाराजगी जताई है। दरअसल, यह लम्हा दक्षिण अफ्रीका की पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला है।Durgesh•@82_mohaliVamika 🥰 #INDvsSAF #viratkohli4:04 AM · Jan 23, 2022194Vamika 🥰 #INDvsSAF #viratkohli https://t.co/bqSh8bj3AAवामिका के जन्म के बाद उनका चेहरा न दिखाने का फैसला विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लिया था विराट कोहली से उनके फैन्स ने सवाल पूछा था कि, 'क्या हम वामिका की एक झलक देख सकते हैं?' विराट कोहली ने अपनी बेटी की झलक को न दिखाने का फैसला लिया और कहा कि, 'नहीं, मैंने और अनुष्का ने यह फैसला लिया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर एक्सपोज नहीं करेंगे। इसका कारण यह है कि जब वामिका सोशल मीडिया को समझ जायेंगी और अपने फैसला लेना सीख जाएगी, तब ही हम सोशल मीडिया पर उनका चेहरा देख पाएंगे।'Amit Meena@AmitMee61931942#vamika4:21 AM · Jan 23, 202241#vamika https://t.co/BN2Uwn0xa5