पिछले छह महीने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से पहले उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। उसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद उन्होंने सभी को हैरान करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। उसके बाद वह वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज खेले। हालांकि उन्होंने दो मैचों में अर्द्धशतक लगाया लेकिन टीम को सभी मैचों में हार मिली। विराट कोहली की आक्रामकता और उनके मैदान पर जोश नहीं दिखने को नोटिस करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ब्रैड हॉग ने दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली के रवैये को देखते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'कोहली जिस तरह से अपने रवैये के बारे में जाने जाते हैं, उसमें वह थोड़ा खो गए हैं। वह थोड़ा शांत है, और उनके साथ अब भावनाएं नजर नहीं आ रही। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो वह वास्तव में गेंदबाज की आँखों में आखें नहीं डाल पा रहे। हां एक दो बार ऐसा देखने को मिला लेकिन वास्तव में यह पुराने कोहली नहीं है, वह दृढ़ संकल्प खिलाड़ी जो जिम्मेदारी लेना जानता था।'
ब्रैड हॉग ने इसी सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'जब वह टीम की कप्तानी करने की स्थिति में नहीं थे, तो वह थोड़े अनिश्चित दिखे है कि खुद को कैसे संभाला जाए। मुझे लगता है कि अभी भी कोहली के पास भारत के लिए कम से कम 5 साल का क्रिकेट बचा है।' आगामी विंडीज दौरे के लिए मुझे लगता है कि अगर कोहली थोड़ा ब्रेक ले सकते हैं तो यह समझदारी होगी। क्योंकि रोहित शर्मा को अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में नेतृत्व की जिम्मेदारी दिखानी होगी।