SA vs IND : डीन एल्गर की आखिरी पारी के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी विदाई, तस्वीरें और वीडियो आये सामने

Neeraj
Photo Courtesy: Sportskeeda Twitter
Photo Courtesy: Sportskeeda Twitter

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) आज अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ केपटाउन में खेलने उतरे हैं। मैच खत्म होने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। करियर के आखिरी टेस्ट मुकाबले में उनको नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा के चोटिल होने की वजह से कप्तानी करने का भी मौका मिला। एल्गर के आखिरी मैच में जब वो आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में उन्हें शानदार करियर की बधाई दी।

सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में 36 वर्षीय एल्गर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 4 और 12 रन बनाये।

दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने एल्गर को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया। जैसे ही एल्गर आउट होकर पवेलियन लौटने लगे, तो कोहली ने दर्शकों से खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाने का आग्रह किया। वहीं, कोहली ने एल्गर से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाकर शानदार करियर की बधाई दी। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी हाथ मिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

आप भी देखें वीडियो और तस्वीरें:

गौरतलब है कि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी की और महज 55 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद जवाबी पारी में टीम इंडिया की ओर से भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा एंड कंपनी को 98 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए। एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंगहम (7) क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now