भारतीय टीम (Team India) दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो 12 दिसंबर को गकेबेरहा के सेंट जॉर्जस पार्क में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को लेकर एक अहम बयान दिया और कहा कि वो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे खिलाड़ी हैं।
बता दें कि मेन इन ब्लू मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। भारत के इस दौरे का आगाज तीन मैचों की टी20 सीरीज से हुआ। सीरीज का पहला मैच डरबन में होना था लेकिन वो बारिश की भेंट चढ़ गया। अब सभी फैंस को दूसरे मुकाबले का इंतजार हैं।
इस बीच इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर जितेश शर्मा को लेकर बात करते हुए उनको 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में चुने जाने का समर्थन किया। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में इशान किशन की जगह जितेश शर्मा को खिलाए जाने की बात भी कही। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले तीन T20I मैचों में 164.10 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाये हैं।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने कहा,
मैं जितेश को हाथों-हाथ खिलाऊंगा। मैंने पहले से कहा है कि अगर आपको इशान को खिलाना है, चाहे वह वनडे हो या टी20, आपको उनसे टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करवानी होगी होगा और टॉप ऑर्डर पर ट्रैफिक जाम है। जब आप मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो आपके सामने स्पिन होगी और वहां इशान को कई बार मुश्किलें हो सकती हैं। जितेश शर्मा थोड़े क्रिएटिव खिलाड़ी हैं। वह सूर्यकुमार यादव की तरह वाले खिलाड़ी हैं। आप उन्हें लैप और अलग-अलग तरह के शॉट खेलते हुए देखेंगे
बता दें कि 30 वर्षीय जितेश ने आईपीएल 2023 में किये अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। 16वें सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाये थे।