भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ा। केएल राहुल ने इस शतक के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अफ्रीकी धरती पर एक से ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एशिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल, अफ्रीकी धरती पर शतक लगाने के मामले में एशिया के बहुत कम इंटरनेशनल बल्लेबाजों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर आता है। उन्होंने अफ्रीका में अपने करियर में 5 शतक लगाए हैं।
सचिन के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के अजहर महमूद, श्रीलंका के थिलन समरवीरा और भारत के विराट कोहली और केएल राहुल का नाम आता है। इन सभी बल्लेबाजों ने अपने करियर में अफ्रीकी धरती पर 2 शतक लगाए हैं। ऐसे में केएल राहुल इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर जुड़ गए हैं। जिन्होंने अफ्रीकी धरती पर 1 से ज्यादा शतक लगाए हैं।
केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। राहुल उस वक्त मैच में बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम की स्थिति नाजुक थी। पर राहुल ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन बनाते रहे। केएल राहुल की 101 रन की शतकीय पारी में 137 गेंदों का सामना किया इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले। सेंचुरियन की मुश्किल भरी पिच पर राहुल का यह लाजवाब शतक फैंस को भी काफी पसंद आया। राहुल के इस शतकीय पारी के दमपर ही भारतीय टीम पहली पारी में 245 रनों के आंकड़े तक पहुंच पाई।