SA vs IND : केएल राहुल ने अपने फैन को परफेक्ट सेल्फी लेने में की मदद, दिल छूने वाला वीडियो आया सामने

cricket cover image

भारतीय टीम (Team India) वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर है। टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई हैं। इस बीच शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने एक फैन के साथ स्पेशल सेल्फी ली।

Ad

बता दें कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के कन्धों पर होगी। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम की अगुवाई की थी जो 1-1 बराबरी पर खत्म हुई थी। राहुल टीम के कुछ अन्य सदस्यों के साथ कुछ समय पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे।

इस बीच मेन इन ब्लू जब अपना प्रैक्टिस सेशन पूरा करके मैदान से वापस टीम बस की तरफ जा रही होती है, तो एक फैन राहुल के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आते है। हालाँकि, इस दौरान फैन जिस एंगल से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे होते हैं, वहां से तस्वीर साफ़ नहीं आ रही होती। फिर राहुल फैन को सेल्फी देने के लिए उनके साथ कुछ सीढ़िया उतरते हैं और मोबाइल को सही दिशा में सेट करके फोटो क्लिक करवाते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के इस स्वीट जेस्चर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 5 मैचों में 22 की औसत से 110 रन बनाये हैं जिसमें 55 रन उनका उच्चतम स्कोर है। हालाँकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में राहुल का फॉर्म काफी शानदार रहा था। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वनडे सीरीज में उनकी लय बरकरार रहेगी। सीरीज के बाकी दो मुकाबले क्रमश: 19 और 21 दिसंबर को खेले जायेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications