विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट आए हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में एक पारी और 32 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केप टाउन वो मेन इन ब्लू की पहली जीत रही। भारत की ओर से उस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे थे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6-6 विकेट हासिल किये थे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने चार पारियों में 43 की औसत से 172 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक उनके बल्ले से निकला था।
रविवार को विराट कोहली जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वो काफी अच्छे मूड में दिखे। इस दौरान फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी उत्सुक नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
'विराट कोहली सही मायने में वर्ल्ड नंबर 1 हैं'- सलमान बट्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कठिन परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की प्रशंसा की। अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
उनके रवैये से लेकर एकाग्रता, कार्य नीति से लेकर तैयारी और खेल की बारिकी पर ध्यान तक, सब कुछ शीर्ष पायदान पर है। क्या आपने कभी उन्हें बोलते हुए सुना है? अगर आप उनकी क्लिप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनको खुद और खेल के बारे में कितनी गहरी जानकारी है। वह कोई सामान्य इंसान नहीं हैं। वह सही मायने में वर्ल्ड नंबर 1 हैं।