SA vs IND : विराट कोहली की जुझारू पारी और भारत की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं 

Neeraj
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम (SA vs IND) को एक पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में मेन इन ब्लू ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में केएल राहुल (101) की शतकीय पारी की मदद से 245 रन बनाये थे।

जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। डीन एल्गर ने 185 रनों की उम्दा पारी खेली, जिसकी बदौलत मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाये और 163 रनों की लीड हासिल की थी। टीम इंडिया की दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। कोहली (76) एक छोर पर डटे रहे लेकिन कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभाया और पूरी टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की शर्मनाक हार और कोहली की जुझारू पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(जब आप आईपीएल से खिलाड़ी चुनते हैं तो यही होता है।)

(इस हार का बड़ा कारण टीम का चयन है।)

(विराट कोहली के बिना हम भारतीय क्रिकेट टीम की कल्पना भी नहीं कर सकते।)

(इस पारी के लिए विराट कोहली को सलाम।)

(दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक सपना ही रह गया है।)

(आखिरी बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने कब खुशखबरी दी थी?)

(रेड बॉल क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कोई कप्तान नहीं है।)

(एक किंग की तरह खेले। अगर उन्हें दूसरी तरफ से समर्थन मिलता तो वह इस तरह के टच में 200 का स्कोर बना सकते थे।)

(विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now