भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहली पारी में 2 विकेट लेने के बाद दायें हाथ के दिग्गज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने भी 6 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट प्राप्त किया। जबकि मुकेश कुमार ने इस मुकाबले में 4 व प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 2 विकेट हासिल किये। भारत के तेज गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट अपने नाम किये और टेस्ट इतिहास में यह तीसरा मौका रहा जब भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम सभी 20 विकेट रहे।
केपटाउन टेस्ट से पहले साल 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारत के तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा पहली बार किया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 7 विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट, इशांत शर्मा ने 3 विकेट और मोहम्मद शमी ने 6 विकेट अपने नाम किये थे। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 63 रनों से अपने नाम किया था।
दूसरी बार यह कीर्तिमान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए नॉटिंघम टेस्ट मैच में अपने नाम किया था। साल 2021 में खेले गए इस मुकाबले में सभी 20 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों के नाम रहे, जिसमें बुमराह, सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी का नाम शामिल रहा। बुमराह ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट, मोहम्मद सिराज के नाम 3 विकेट, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के नाम 4-4 विकेट रहे थे। यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।
टेस्ट इतिहास में भारतीय गेंदबाजों ने तीसरी बार यह कारनामा अपने नाम कर लिया है और इन तीनों मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह का किरदार अहम रहा है। जसप्रीत बुमराह ने इन तीनों मुकाबलों में कुल 24 विकेट लिए है।