SA vs IND: विराट कोहली ने बल्ले से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले बल्लेबाज

South Africa India Cricket
विराट कोहली ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने फेल नजर आए। हालांकि दूसरी पारी में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अंत तक लड़ाई लड़ी। इस पारी के दमपर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दमपर इस साल 2 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने अपने करियर के सात अलग सालों में 2 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी क्रिकेटर अपने करियर में सात अलग सालों में 2 हजार इंटरनेशनल रन नहीं बना पाए हैं। विराट कोहली ने पहली बार साल 2012 में 2186 रन, 2014 में 2286 रन, 2016 में 2595 रन, 2017 में 2818 रन, 2018 में 2735 रन, 2019 में 2455 रन और 2023 में अबतक 2048 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की दूसरी पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 82 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज आज अर्धशतक भी नहीं लगा सका। विराट कोहली ने मैच के अंत तक बल्लेबाजी की उन्हें दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और भारत की दूसरी पारी सिर्फ 131 रनों पर आल आउट हो गई।

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की ओर से उनके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रनों की पारी खेली। उनके इस कमाल की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया। अब भारतीय टीम को इस सीरीज को बचाना है तो टीम को दूसरा और आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now