दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच कल से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के द वंडरर्स स्टेडियम में होना है। इस अहम मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग XI को घोषित कर दिया है, जिसमें चार बड़े बदलाव देखने को मिले है। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 87 रन से हराया था और 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है दक्षिण अफ्रीका की अंतिम ग्यारह में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने 2 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरे मैच में चार अहम बदलाव किये गए हैं, जिसमें पिछले मुकाबले के मार्को जानसेन, सेनुरण मुथुसामी, कीगन पीटरसन और एनरिक नोर्किया के स्थान रायन रिकाल्टन, वियान मल्डर, केशव महाराज और साइमन हार्मर को शामिल किया गया है। विकेटकीपर रायन रिकल्टन और वियान मल्डर ने अपना पिछला टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अब वे महीनों बाद फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं।
इस मुकाबले से पहले हाल ही में टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया चोटिल हो गए थ।े इसलिए उनके स्थान पर स्पिन गेंदबाजी विकल्प को टीम में शामिल किया गया। हालांकि जोहान्सबर्ग की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार नहीं होती जिसके चलते क्रिकेट फैन्स ने इस फैसले पर हैरानी जताई है।
प्रोटियाज टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ग्रोइन इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। नॉर्टजे को सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन में हल्की परेशानी महसूस हुई थी और दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें आराम करने की सलाह दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी के दौरान 16 ओवर की गेंदबाजी में 36 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था और दूसरी पारी में भी उन्हें एक सफलत मिली थी।