SA20 की सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी की, 27 सितंबर को जोहानसबर्ग में होगा मिनी-ऑक्‍शन

सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप ने इस साल की शुरुआत में एसए20 खिताब जीता था (Photo courtesy - cricinfo)
सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप ने इस साल की शुरुआत में एसए20 खिताब जीता था (Photo courtesy - cricinfo)

दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग एसए20 (SA20) ने गुरुवार को सभी टीमों के रिटेन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी की। 2024 सीजन के लिए 27 सितंबर को जोहानसबर्ग में मिनी-ऑक्‍शन का आयोजन होगा। नीलामी के दिन 21 स्‍थान भरे जाने हैं, जिसमें से छह स्‍थान रूकी खिलाड़‍ियों के लिए आरक्षित हैं।

रूकी खिलाड़ी वो हैं, जो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हो और उसकी उम्र 22 से कम हो व उसने पहले एसए20 में हिस्‍सा नहीं लिया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी में कुल स्‍क्‍वाड 19 खिलाड़‍ियों का होगा। इसमें से 10 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, सात विदेशी खिलाड़ी जबकि एक रुकी खिलाड़ी का होना अनिवार्य है।

इस बार टीमों के पर्स में 5.1 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड का इजाफा किया गया है। गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप को रोएलोफ वान डर मर्व की इस साल सेवा नहीं मिल सकेगी क्‍योंकि उन्‍होंने अपने आप को अनुपब्‍ध बताया है। मर्व पिछले सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले संयुक्‍त रूप से शीर्ष गेंदबाज थे। उन्‍होंने 20 विकेट लिए थे।

एक और अपडेट है कि पार्ल रॉयल्‍स ने केवेना मापहाका से करार किया है। जोहानसबर्ग के 17 साल के बाएं हाथ के स्पिनर लीग में अनुबंधित होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। पता हो कि ज्‍यादातर टीमों ने उद्घाटन सीजन के मजबूत स्‍क्‍वाड को बरकरार रखा है। सनराइजर्स और डरबन सुपर जायंट्स को तीन-तीन स्‍थान भरने हैं। इसके लिए इन फ्रेंचाइजी के पास 1.865 मिलियन और 1.675 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड का पर्स बचा है।

पिछले साल की रनर्स-अप प्रीटोरिया कैपिटल्‍स को सबसे ज्‍यादा खिलाड़‍ियों को अपने साथ जोड़ना है। उसे छह स्‍थान भरने हैं, जिसमें से चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। प्रीटोरिया के पास सबसे बड़ा पर्स 9.737 मिलियन रैंड बचा है।

पता हो कि नीलामी के दिन 21 खिलाड़‍ियों को खरीदने के अलावा सुपर जायंट्स, कैपिटल्‍स, रॉयल्‍स और जोबर्ग सुपर किंग्‍स को अपने वाइल्‍ड कार्ड खिलाड़‍ियों का भी चयन करना है। या तो ये टीमें पहले सीजन के वाइल्‍ड कार्ड को प्रमुख स्‍क्‍वाड में लाएं जबकि सुपरजायंट्स के मामले में इन्‍हें रिलीज किया जाएगा। ऐसा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है।

मिनी-ऑक्‍शन से पहले स्‍क्‍वाड इस प्रकार हैं:

डरबन सुपर जायंट्स - प्रेनेलान सुब्रायन, क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, काइल एबट, हेनरिच क्‍लासेन, जेजे स्‍मट्स, वियान मुल्‍डर, मैथ्‍यू ब्रीट्जके, जूनियर डला, कीमो पॉल, नवीन उल हक, काइल मेयर्स, रीस टॉपली, भानुका राजपक्षा, दिलशान मधुशंका।

स्‍क्‍वाड साइज - 16 (10 दक्षिण अफ्रीकी, 6 विदेशी)

भरने के स्‍थान - 3

पर्स उपलब्‍ध - 1.675 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड

जोबर्ग सुपर किंग्‍स - गेराल्‍ड कोएत्‍जे, फाफ डू प्‍लेसी, रीजा हेंड्रिक्‍स, लिजाड विलियम्‍स, नांद्रे बर्गर, मोइन अली, डेविड वीज, जाहिर खान, सैम कुक, लियूस डू प्‍लूई, डोनोवान फरीरा, आरोन फांगिसो, सिबोनेलो मखांया, काइल सिमंड्स।

स्‍क्‍वाड साइज - 14 (9 दक्षिण अफ्रीकी, 5 विदेशी)

भरने के स्‍थान - 5

पर्स उपलब्‍ध - 6.1 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड

एमआई केप टाउन - डेवाल्‍ड ब्रेविस, कगिसो रबाडा, रासी वान डर डुसैन, डेलानो पोटगीटर, रेयान रिकेल्‍टन, जॉर्ज लिंडे, ब्‍यूरन हेंड्रिक्‍स, डुआने यानसेन, ग्रांट रोएलोफसेन, जोफ्रा आर्चर (वाइल्‍ड कार्ड), राशिद खान, सैम करन, लियाम लिविंगस्‍टोन, टॉम बैंटन, ओली स्‍टोन।

स्‍क्‍वाड साइज - 15 (9 दक्षिण अफ्रीकी, 6 विदेशी)

भरने के स्‍थान - 4

पर्स उपलब्‍ध - 5.05 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड

पार्ल रॉयल्‍स - क्‍वेना मापहाका, डेविड मिलर, तबरेज शम्‍सी, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, डान विलास, बीजोर्न फोर्टूइन, मिचेल वा बूरेन, विहान लुबे, फेरिस्‍को एडम्‍स, कोडी यूसुफ, इवान जोंस, जोस बटलर, ओबेड मैकॉय, जेसन रॉय।

स्‍क्‍वाड साइज - 15 (12 दक्षिण अफ्रीकी, 3 विदेशी)

भरने के स्‍थान - 4

पर्स उपलब्‍ध - 8.865 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड

प्रीटोरियो कैपिटल्‍स - मिगेल प्रीटोरियस, एनरिच नॉर्ट्जे, राइली रोसोयू, कोलिन इंग्राम, सेनुरन मुथुसैमी, वेन पार्नेल, थियूनिस डी ब्रूइन, इथन बोच, शेन डेड्सवाल, कॉर्बिन बोच, जिमी नीशम, आदिल राशिद, विलियम जैक्‍स।

स्‍क्‍वाड साइज - 13 (10 दक्षिण अफ्रीकी, 3 विदेशी)

भरने के स्‍थान - 6

पर्स उपलब्‍ध - 9.737 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड।

सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप - ओटनील बार्टमैन, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, सिसांडा मगाला, साइमन हार्मर, टेंबा बावुमा, सारेल इर्वी, जॉर्डन हरमन, अया जीक्‍यामाने, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, डेविड मलान, एडम रोसिंगटन, टॉम एबेल, क्रेग ओवर्टन (वाइल्‍ड कार्ड)।

स्‍क्‍वाड साइज - 16 (10 दक्षिण अफ्रीकी, 6 विदेशी)

भरने के स्‍थान - 3

पर्स उपलब्‍ध - 1.865 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now