'शिखर धवन अभी वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं', पूर्व भारतीय कोच का बड़ा बयान

Rahul
New Zealand v India - 3rd ODI
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन को मौका नहीं मिला

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आगामी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (IND v SL) में मौका नहीं मिला, जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की दौड़ से वह बाहर हो चुके हैं।

भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर चुना है और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी टीम में मौजूद हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगर (Sanjay Bangar) का मानना है कि शिखर धवन अभी वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज से पहले स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में संजय बांगर ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया। शिखर धवन के फॉर्म और उनके चयन को लेकर कहा कि, 'मैं अब भी उनकी गिनती करूंगा कि वह विश्व कप का हिस्सा होंगे। वह काफी फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हां, उन्होंने दो या तीन श्रृंखलाओं में बड़े रन नहीं बनाए हैं, लेकिन उन श्रृंखलाओं में भी उन्होंने युवा टीम के साथ भारत को जिताने के लिए कप्तानी की थी।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने वर्ल्ड कप 2011 का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि, 'राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन भारत के लिए हमेशा बड़े टूर्नामेंट जीतने में कारगर साबित रहा है। जैसे 2011 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर, सुरेश रैना और युवराज सिंह थे। इसलिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हमेशा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वालों के साथ ही ज्यादा प्रभाव डालते हैं।'

आपको बता दें कि इशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर दोहरा शतक लगाया और सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी पेश की इसके अलावा शुभमन गिल ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभाव डाला है। इसलिए शिखर धवन के स्थान पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Quick Links