भारत-श्रीलंका सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे ये तीन धुरंधर

संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर

भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवर सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल की पुष्टि हो गई है। अंग्रेजी में लाइव स्‍टूडियो के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स संजय मांजरेकर, अजित अगरकर और अजय जडेजा मैट फ्लॉयड के साथ नजर आएंगे।

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई से 25 जुलाई के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम की कमान अनुभवी शिखर धवन के हाथों में होगी और राहुल द्रविड़ इस टीम के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

हिंदी स्‍टूडियो में पूर्व क्रिकेटर्स मोहम्‍मद कैफ, विवेक राजधान, अमित मिश्रा, सबा करीम और अर्जुन पंडित नजर आएंगे। तमिल कमेंट्री में वेंकटपति राजू, लक्ष्‍मण शिवरामकृष्‍णन और डब्‍ल्‍यूवी रमन नजर आएंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी टेन 1, सोनी सिक्‍स (इंग्लिश), सोनी टेन 3 (हिंदी), सोनी टेन 4 (तमिल और तेलुगु) चैनल पर होगा। सोनी लिव सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग करेगा। भारतीय समयानुसार वनडे मुकाबले की शुरूआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से होगी।

जहां प्रमुख भारतीय टीम इंग्‍लैंड में लंबे दौरे पर है, वहीं श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला है। देवदत्‍त पडिक्‍कल, रुतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, नितीश राणा और कृष्‍णप्‍पा गौतम को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है।

युवाओं के पास सीखने का बेहतरीन मौका: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के मुताबिक सभी खिलाड़‍ियों को मौका मिलना मुश्किल है क्‍योंकि सीरीज छोटी है। उन्‍होंने हालांकि, कहा कि युवाओं के लिए यह दौरा सीखने के लिहाज से शानदार रहेगा।

द्रविड़ ने कहा, 'यह छोटी सीरीज है तो हर किसी को मौका मिलना मुश्किल है। चयनकर्ता वहां रहेंगे और हमें सोचना होगा कि सीरीज जीतने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संयोजन क्‍या होगा। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और अगर उन्‍हें मौका नहीं मिलता तो भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा क्‍योंकि शिखर धवन, भुवनेश्‍वर कुमार जैसे सीनियर टीम में शामिल हैं।'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ी हैं और इनमें से कई लोगों को मौका मिलेगा। क्‍या हर किसी को मौका मिलेगा? 20 लोगों के स्‍क्‍वाड में इसकी उम्‍मीद न के बराबर है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel