संजय मांजरेकर ने बताया कौन है 'ग्रेटेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ ऑल टाइम', हैरान करने वाला नाम लिया

Rahul
विराट कोहली और सचिन के ऊपर विव रिचर्ड्स को बताया दिग्गज बल्लेबाज
विराट कोहली और सचिन के ऊपर विव रिचर्ड्स को बताया दिग्गज बल्लेबाज

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ग्रेटेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ ऑल टाइम में जोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया है। संजय मांजरेकर के अनुसार वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) इस दौड़ में बहुत आगे रहे हैं। भले ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के आंकड़े अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार हो। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया और कहा रिचर्ड्स के एकदिवसीय और टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहे, जिनकी वजह से वह दिग्गज बल्लेबाज बने थे।

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'जब आप मॉडर्न युग को देखते हैं, तो पिछले 20 वर्षों में विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और तेंदुलकर भी महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मेरे अनुसार विराट कोहली एकदिवसीय खिलाड़ी के रूप में सबसे फिट बैठते हैं। एमएस धोनी एक और खिलाड़ी हैं जो मेरे दिमाग में आते है लेकिन, ग्रेटेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ ऑल टाइम की बात करे तो कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो सर विवियन रिचर्ड्स के करीब पहुंच सके। मेरा चयन थोड़ा पुराना लग सकता है।'

संजय मांजरेकर ने विवियन रिचर्ड्स को ग्रेटेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ ऑल टाइम क्यों बताया, इसे उन्होंने अच्छे से समझाया और कहा कि, 'विव रिचर्ड्स ने 70 से 90 के दशक तक क्रिकेट खेला था। जब सभी उच्च श्रेणी के बल्लेबाज जिसमें गॉर्डन ग्रीनिज जैसे लोगों का औसत लगभग 30 और स्ट्राइक रेट 60 था। विव रिचर्ड्स का औसत उन दशकों में 47 और स्ट्राइक रेट 90 का था। इसलिए मेरे हिसाब से विव ग्रेटेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ ऑल टाइम है।'

आपको बता दें कि विव रिचर्ड्स ने 187 वनडे और 121 टेस्ट मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 47 के औसत से 6721 एकदिवसीय व 50 के ऊपर के औसत से 8540 रन बनाये थे।

Quick Links