Sanjay Manjrekar Team India Playing XI: टीम इंडिया 2007 के बाद दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने के इरादे से न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी फैंस के मन में भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर काफी सवाल हैं और टीम मैनेजमेंट के लिए भी बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनना आसान नहीं होगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI चुनी है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो में कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। वहीं, उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अपनी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी है। सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। चहल भी मांजरेकर की प्लेइंग XI में जगह बनाने से चूक गए। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को चुना है।
मांजरेकर ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर्स को चुना है। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे भी इस टीम में दिख रहे हैं। वहीं, चार प्रमुख गेंदबाजों के रूप में उन्होंने कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को चुना है।
गौरलतब हो कि मांजरेकर की तरह कई और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली को इस बार टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। आईपीएल 2024 में कोहली का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलना है, जिसमें मेन इन ब्लू जरूर कुछ प्रयोग करना चाहेगी। यह मैच 1 जून को खेला जायेगा।
संजय मांजरेकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह