पाकिस्तान के बल्लेबाज ने सरफराज अहमद से हुई नोकझोंक पर दी सफाई, वीडियो को लेकर किया अहम खुलासा

Australia v Pakistan - Men
सौद शकील का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए बेहतरीन रहा है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए पिछले कुछ महीने प्रदर्शन के हिसाब से अच्छे नहीं गए है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम को टी20 सीरीज में करारी हार मिली। पिछले साल वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से गंवा दिया। इसी सीरीज के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और युवा बल्लेबाज सौद शकील (Saud Shakeel) के बीच एक नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सरफराज अहमद युवा बल्लेबाज को डांटते हुए नजर आये थे।

इस वीडियो को लेकर सौद शकील ने अहम खुलासा किया है सौद शकील ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'वह वीडियो एडिट किया गया था, जिससे लगे कि हम दोनों के बीच झगड़ा हुआ है और उस समय हम एक दूसरे से मजाक कर रहे थे। वह मेरे बड़े भाई की तरह है, हम कभी भी लड़ नहीं सकते जैसा कि उस एडिट वीडियो में दिखाया गया है। हमारा रिश्ता भाईयों जैसा है न कि वैसा जैसा उस वीडियो में दर्शाया गया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'

बाबर आजम द्वारा सौद शकील को छोटा डॉन का नाम दिया गया। इसको लेकर सौद शकील ने कहा कि, 'यदि बाबर आजम मुझे छोटा डॉन कह कर बुलाते है तो उसके पीछे कोई सोच और समझदारी ही होगी। उनके साथ समय व्यतीत करना मेरे लिए एक सीख जैसा है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है और उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।' पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारियों को लेकर सौद शकील ने कहा कि, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं पाकिस्तान सुपर लीग या कोई और भी मैच खेलूं उसमें अपना शत प्रतिशत दूँ ओर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाऊं।'

Quick Links