सऊदी अरब ने IPL मालिकों से किया संपर्क, सबसे अमीर टी20 लीग बनाने की हुई चर्चा - रिपोर्ट्स

सऊदी अरब की सरकार खाड़ी में सबसे अमीर टी20 लीग को करवाने का विचार कर रही है
सऊदी अरब की सरकार खाड़ी में सबसे अमीर टी20 लीग को करवाने का विचार कर रही है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट का दबदबा अब पूरे विश्व में देखा जा रहा है। इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अमीर फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) है और इस लीग के फ्रैंचाइज़ी दूसरी लीगों में भी अपनी टीम खरीद रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई SA20 टी20 लीग और दुबई में खेली गई इंटरनेशनल टी20 लीग का आयोजन किया गया, जिसमें आईपीएल की फ्रैंचाइजियों ने भी टीमें खरीदी हैं।

अमेरिका में इस साल होने वाली मेजर लीग टी20 में भी आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने कई टीम खरीदी हैं। ऐसे में ख़बरों के अनुसार सऊदी अरब की सरकार ने भारत सरकार से बातचीत करके क्रिकेट को खाड़ी में प्रोमोट करने पर चर्चा की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब की सरकार खाड़ी में सबसे अमीर टी20 लीग को करवाने का विचार कर रही है, जिसके लिए उन्होंने भारत सरकार और आईपीएल फ्रैंचाइजियों से बातचीत की है। सिडनी मोर्निंग हेराल्ड के अनुसार टी20 लीग को लेकर करीब एक साल से बातचीत चल रही है। टी20 लीग स्थापित करने के लिए एशिया के पांचवें सबसे बड़े देश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और उसके सदस्यों की मंजूरी लेनी होगी। सऊदी अरब के पड़ोसी कतर और ओमान ने हाल ही में खाड़ी क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट की मेजबानी की थी।

आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने हाल ही में सऊदी अरब क्रिकेट के बढ़ावे को लेकर कहा कि, 'यदि आप अन्य खेलों को देखें जिनमें सऊदी अरब शामिल रहा है, तो मुझे लगता है कि क्रिकेट भी उनके लिए आकर्षक होगा। आमतौर पर खेल में उनकी प्रगति को देखते हुए, सऊदी अरब के लिए क्रिकेट काफी अच्छा काम करेगा। वे खेल में निवेश करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, और उनकी क्षेत्रीय उपस्थिति को देखते हुए, क्रिकेट आगे बढ़ने के लिए काफी जरुरी होगा।'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मौजूदा खिलाड़ियों पर बाहर टी20 लीग खेलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि सऊदी अरब में भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है या नहीं?

Quick Links

App download animated image Get the free App now