भारत के खिलाड़ी का दिल दौरा पड़ने से हुआ निधन, पुजारा के साथ बने थे रणजी चैंपियन

बरोट 2011 में बीसीसीआई के अंडर -19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी थे (Photo - MPCA)
बरोट 2011 में बीसीसीआई के अंडर -19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी थे (Photo - MPCA)

सौराष्ट्र (Saurashtra) के 29 वर्षीय बल्लेबाज अवि बरोट (Avi Barot) का कल रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने वेबसाइट पर अवि बरोट को एक बेहतरीन और जबरदस्त क्रिकेटर बताया है। उन्होंने गुजरात से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की साथ ही हरियाणा टीम से भी उन्होंने घरेलु क्रिकेट खेला है। उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।

सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान और एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट जयदेव शाह ने इस खबर पर कहा कि, 'अवि के दुखद निधन के बारे में जानकर यह बिल्कुल चौंकाने वाला और दर्दनाक है। वह एक बेहतरीन टीम प्लेयर थे और उनके पास शानदार क्रिकेट स्किल्स थी। हाल के सभी घरेलू मैचों में उन्होंने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। वह बहुत मिलनसार और महान इंसान थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में इस जानकारी के बाद हम सभी गहरे सदमे में हैं।

जब सौराष्ट्र ने 2019-20 में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती थी। उस टीम का भी अवि बरोट अहम हिस्सा थे। इसके साथ ही 2015-16 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली सौराष्ट्र टीम का भी एक अभिन्न हिस्सा थे, जहां वे मुंबई से हार गए थे और फिर 2018-19 में जब वे विदर्भ से हार गए थे। उन्होंने रणजी ट्राफी 2019-20 की नौ पारियों में 34.33 के औसत से 309 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। गुजरात के लिए 2010-11 की कूच बिहार ट्रॉफी में चार शतक और तीन अर्धशतक लगाने के बाद बरोट 2011 में बीसीसीआई के अंडर -19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी थे, जिससे उन्हें खिताब मिला।

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा समेत जयदेव उनादकट के साथ भी अवि बरोट खेल चुके हैं। अवि बरोट ने 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में 53 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली थी। अवि बरोट ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए करियर में 38-38 मुकाबले खेलें हैं और 20 टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा लिया है।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications