वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाले कप्तान को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, लोकप्रिय एस्ट्रोलॉजर ने बताया खास कनेक्शन 

ICC Men
ICC Men's Cricket World Cup 2023: Trophy Tour Launch

पिछले तीन वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से जीतने वाली टीम और कप्तान को लेकर बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी करने वाले लोकप्रिय एस्ट्रोलॉजर ग्रीनस्टोन लोबो ने इस बार के वर्ल्ड कप के लिए भी एक भविष्यवाणी की है। लोबो के मुताबिक भारत में इस साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 1987 में जन्म लेने वाला एक कप्तान जीतेगा।

ऐसे में आपके मन में सबसे पहले यही सवाल आया होगा कि इस बार के वर्ल्ड कप में ऐसा कौनसा कप्तान है, जिसका जन्म 1987 में हुआ था। इस सवाल का जवाब देने से पहले हम आपको बता दें कि लोबो ने 2011, 2015 और 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेताओं की भी सटीक भविष्यवाणी की थी।

टाइम्सऑफइंडिया.कॉम पर एक वीडियो के माध्यम से लोबो ने बताया कि कैसे उन्होंने टेनिस में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच से संबंधित, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस से सम्बंधित और हाल ही में खत्म हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लायोनल मेसी से सम्बंधित सटीक भविष्यवाणियां की थीं।

वहीं क्रिकेट की बात करें तो 2019 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की थी कि 1986 में जन्मा कप्तान ही वर्ल्ड कप जीतेगा और पिछले बार वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का जन्म भी 1986 में ही हुआ था। वहीं इस बार उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, 1987 में जन्में व्यक्ति की कप्तानी वाली टीम ही खिताब पर कब्ज़ा जमायेगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन

ऐसे में अगर ग्रीनस्टोन लोबो की भविष्यवाणी को ध्यान में रखें, तो इस वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ दो ही कप्तान ऐसे हैं, जिनका जन्म 1987 में हुआ था। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही उस साल में पैदा हुए थे। ऐसे में लोबो ने दावा किया।

“शाकिब अल हसन का जन्म 1987 में हुआ था, लेकिन बांग्लादेश इतना अच्छा नहीं है, तो 1987 में पैदा हुए एकमात्र अन्य कप्तान हमारे अपने रोहित शर्मा हैं। वह वर्ल्ड कप जीतेंगे।"

अगर लोबो की भविष्यवाणी इस बार भी सटीक साबित हुई, तो भारत 12 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपना बनाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment