शादाब खान ने पाकिस्तान के नए लेग स्पिनर का बचाव करते हुए बोली बड़ी बात, NZ के खिलाफ जमकर हुई थी गेंदबाजी में पिटाई

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। 28 वर्षीय लेग स्पिनर उसमा मीर (Usama Mir) ने इस मुकाबले में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया लेकिन वह काफी महंगे साबित रहे। उसमा मीर ने अपने 4 ओवर के स्पेल 51 रन लुटाये और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद उसमा मीर की कड़ी आलोचना हुई लेकिन उनके बचाव में पाकिस्तान के ही दिग्गज लेग स्पिनर शादाब खान ने बड़ा बयान दिया है।

शादाब खान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए उसमा मीर को लेकर कहा कि, 'उसमा ने अपना डेब्यू किया है। दुनिया की सबसे मुश्किल लीगों में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एक ही मुकाबले के बाद उनकी कड़ी आलोचना करना अच्छा नहीं है। उसमा एक कुदरती और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जो वापसी करना जानते है। उसमा को आगे के लिए शुभकामाएं और खूब चमको आगे जाकर भाई।'

आपको बता दें कि उसमा मीर ने टी20 डेब्यू से पहले 12 एकदिवसीय मुकाबले पाकिस्तान के लिए खेले है, जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किये है। हालांकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6 के करीब रहा है। उसमा मीर ने इसके अलावा दुनिया भर की टी20 लीग में अपनी काबिलियत दर्शाई है। उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित द हंड्रेड, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज की कैरिबियाई प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कई बड़ी टीमों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

बात अगर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले की करें तो इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 46 रनों से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 226/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेहमान टीम केवल 180 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला। मिचेल ने 27 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now