‘बाबर आजम बनना है', बच्चे के साथ खेलते हुए शाहीन अफरीदी ने पूछा प्यारा सवाल

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी

एशिया कप (Asia Cup 2023) का समापन हो चुका है। इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने 8वीं बार अपने नाम किया है। वहीं इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह टूर्नामेंट के सुपर-4 के मुकाबले के बाद बाहर हो गई। वहीं पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद इन बातों की भी चर्चा हुई की टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बीच ड्रेसिंग रूम में बहस हुई। हालांकि इन बातों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें शाहीन अफरीदी एक बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आए। इस दौरान शाहीन ने बच्चे से प्यार से पूछा भी बाबर आजम बनना है?

बच्चे से शाहीन ने पूछा बाबर आजम बनना है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गोद में एक छोटा बच्चा दिख रहा है। वह बच्चे के साथ बहुत प्यार से खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं इसी दौरान बच्चे को प्यार करते हुए शाहीन बच्चे से पूछते हैं। क्रिकेट खेलनी है? बाबर आजम बनना है? शाहीन की बातों को बच्चा बहुत ध्यान से सुनता हुआ नजर आता है। फैंस को शाहीन का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि एशिया कप में श्रीलंका के हार के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आई की पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हुई है। हालांकि शाहीन के इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि इन दोनों स्टार पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच कोई दिक्कत है। गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम अब आगामी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now