पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) अपनी तीसरी शादी को लेकर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना हमसफर बनाया। 41 वर्षीय दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह जानकारी अपने फैंस को दी थी, जिसके बाद उनके फैंस के साथ साथी खिलाड़ियों ने भी इस जोड़ी को शादी की शुभकामनायें दी थी। इसमें पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मजेदार अंदाज में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी मलिक को तीसरी शादी की बधाई दी। वीडियो में एक रिपोर्टर अफरीदी से कहते हैं, 'शोएब मलिक की नई शादी पर आप क्या कहना चाहेंगे?' इसके बाद 46 वर्षीय अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा, 'शोएब मलिक को बहुत-बहुत मुबारकबाद। अल्लाहताला सारी जिंदगी उसको इसी लाइफ पार्टनर के साथ खुश रखे।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि शोएब मलिक ने पहली शादी 2002 में आयशा सिद्दिकी से की थी और 2010 में मलिक ने उन्हें तलाक देकर भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह कर लिया था। सानिया से शोएब को एक बेटा है। मलिक की तीसरी शादी के तस्वीरें सामने आने के बाद भारतीय फैंस इस बात को लेकर काफी नाराज हुए थे कि उन्होंने सानिया से तलाक लिए बिना तीसरी शादी रचाई है।
हालाँकि, कुछ समय बाद सानिया के पिता ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने उनकी बेटी से 'खुला' प्रक्रिया के तहत तलाक लेने के बाद ही तीसरी शादी की है।
सना जावेद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक से 11 साल छोटी हैं। उनकी ये दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने 2020 में पाकिस्तान के फेमस सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी।