गौतम गंभीर को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान

 शाहिद अफरीदी-गौतम गंभीर
शाहिद अफरीदी-गौतम गंभीर

शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है। गौतम गंभीर को बतौर बल्लेबाज पसंद करने वाले शाहिद अफरीदी ने कहा है कि व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ कुछ समस्या है। इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने कहा कि गौतम गंभीर के बारे में उनके फिजियो भी यह बात कह चुके हैं।

पाकिस्तान के एक पत्रकार से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि कई बार बात करने पर ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर को कोई समस्या है। हालांकि शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि बतौर बल्लेबाज मुझे गौतम गंभीर पसंद है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कोच पैडी उपटन ने अपनी किताब में गौतम गंभीर को मानसिक रूप से सबसे कमजोर बताया था।

यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर पर करीब 14 लाख रूपये का जुर्माना लगा

गौतम गंभीर के साथ रहती है नोक-झोंक

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज के साथ शाहिद अफरीदी की नोक-झोंक अक्सर चलती रहती है। ज्यादातर मामलों में उन्हें बहस करते हुए ट्विटर पर देखा जा सकता है। मैदान पर भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई थी। उसके बाद ही शब्दों से एक-दूसरे के बारे में प्रतिक्रिया देने की शुरुआत हुई। कुछ समय पहले भी गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को आइना दिखाने का काम किया था।

 गंभीर-अफरीदी
गंभीर-अफरीदी

हालांकि गौतम गंभीर की एक खासियत यह है कि किसी भी बहस की शुरुआत वे नहीं करते। शाहिद अफरीदी के बिना सिर-पैर वाले बयानों के जवाब में गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया हमेशा आती रही है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए शाहिद अपशब्दों पर गौतम गंभीर ने कहा था कि वहां के पीएम इमरान खान और शाहिद अफरीदी जैसे लोग बयानबाजी से लोगों को मूर्ख बनाने का काम करते हैं। इससे पहले भी शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे तब गौतम गंभीर ने आकंड़ों सहित उन्हें जवाब दिया था।

गौतम गंभीर को भारत का वह खिलाड़ी माना जाता है जिसने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma