दूसरे टेस्ट में शाकिब अल हसन कर सकेंगे गेंदबाजी, दिग्गज तेज गेंदबाज की भी होगी वापसी!

Rahul
Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

ढाका के शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम में कल से बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। टीम इंडिया (Team India) ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की और मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश टीम के सामने यह सीरीज ड्रा करवाने की बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए उनकी टीम की तरफ से राहत की बड़ी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान शाकिब-अल-हसन दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकेंगे। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रिब इंजरी के चलते शाकिब ने पहले टेस्ट में केवल 12 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की वापसी को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है।

बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाकिब की गेंदबाजी और तस्कीन अहमद की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एलन डोनाल्ड ने कहा कि, 'शाकिब ठीक हैं और वह गेंदबाजी करेंगे। एकदिवसीय मैच में उन्हें चोट लगी थी। वह चयन के लिए उपलब्ध है, और गेंदबाजी करने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।' इसके अलावा एलन डोनाल्ड ने तस्कीन अहमद के खेलने को लेकर कहा कि, 'तस्कीन अहमद खेलने के लिए तैयार है। वह आखिरी टेस्ट खेलना चाहते थे लेकिन लय के मामले में उनके पास आत्मविश्वास की बहुत कमी थी। आखिरी टेस्ट में बिल्ड-अप उनके लिए महत्वपूर्ण था। वह मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को हाथ में चोट लगी है, जिसकी जानकारी टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने दी है। राहुल की चोट और उनके खेलने को लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि, 'यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लगता है कि वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे और उम्मीद करता हूँ कि वह मैच से पहले सही होंगे। वह टीम डॉक्टर की निगरानी में हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment