एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर व बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) के दौरान बीच मैदान पर अंपायर से बदतमीजी की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाकिब अल हसन ने मैच के बीच में स्टंप्स पार लात मारी, तो दूसरी वीडियो में उन्होंने स्टंप्स ही उखाड़ फेंके। शाकिब अल हसन के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्रिकेट फैन्स में नाराजगी देखने को मिली है और उन्होंने आईसीसी व बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मेंशन करते हुए शाकिब अल हसन को बैन करने की मांग की है।Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. #DhakaLeague It’s a shame. pic.twitter.com/WPlO1cByZZ— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021दरअसल यह मामला ढाका प्रीमियर लीग का है, जहाँ शाकिब अल हसन मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से बांग्लादेश के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर मुशफिकुर रहीम विकेटों के सामने पाए गए। उन्होंने एलबीडबल्यू की अपील की जिसको अंपायर ने ख़ारिज कर दिया। अंपायर के इस फैसले पर गुस्सा होकर उन्होंने गेंदबाजी छौर के स्टंप्स को जोर से लात मारी और फिर अंपायर से बदतमीजी करने लगे। शाकिब अल हसन के साथी खिलाड़ी भी वहां पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की।One more... Shakib completely lost his cool. Twice in a single game. #DhakaLeague Such a shame! Words fell short to describe these... Chih... pic.twitter.com/iUDxbDHcXZ— Saif Hasnat (@saifhasnat) June 11, 2021इसके बाद वायरल हुए दूसरे वीडियो में शाकिब अल हसन ने हदें ही पार कर दी। मैच के छठे ओवर में अंपायर के साथ चल रही बहसबाजी पर उन्हें फिर से गुस्सा आया। शाकिब अल हसन अंपायर की तरफ बढ़े और उन्होंने इस बार अपने हाथों से स्टंप्स को उखाड़ा और पिच पर पटक मारा। शाकिब अल हसन का यह रवैया क्रिकेट जगत में न पसंद किया जा रहा है। शाकिब अल हसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में इस तरह के रवैये के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी अपने से एक जूनियर खिलाड़ी पर बीच मैदान पर बरस पड़े थे।यह भी पढ़ें - Punjab Kings के खिलाड़ी का छलका दर्द, टीम इंडिया में सेलेक्शन न होने पर शेयर किया पोस्ट