भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़कर एक यादगार पारी खेली है। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की सूची में शुभमन गिल 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, फखर जमान, क्रिस गेल और इशान किशन ने किया है। पिछले एक साल से वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने लगातार रन बनायें हैं और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के स्थान पर अपने आप को मजबूत किया है। इन सभी से परे होकर शिखर धवन ने शुभमन गिल को उनके दोहरे शतक की दिल से शुभकामना दी है।सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर शुभमन गिल के कीर्तिमान को लेकर लिखा कि, 'एकदिवसीय श्रृंखला में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बनने के लिए शुभमन गिल को हार्दिक और दिल से बधाई!' उनके इस ट्वीट पर क्रिकेट प्रशंकों ने ख़ुशी जाहिर की है और टीम भावना को लेकर भी बातचीत की है। शुभमन गिल ने 23 साल 132 दिनों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 208 रनों की पारी में 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाये।Shikhar Dhawan@SDhawan25Heartitest Congratulations @ShubmanGill for becoming youngest batter to smash double hundred in ODI series! 11240437Heartitest Congratulations @ShubmanGill for becoming youngest batter to smash double hundred in ODI series! 👏😍 https://t.co/V6aUN9pWPVशिखर धवन ने रोहित शर्मा को बड़े रिकॉर्ड पर भी दी बधाईटीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित अब भारत में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और धोनी दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। शिखर धवन ने उनकी उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'वनडे क्रिकेट में (भारत के लिए) सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए रोहित शर्मा को बधाई।'Shikhar Dhawan@SDhawan25Congratulations @ImRo45 for smashing most number of sixes in ODI cricket 🏏229621449Congratulations @ImRo45 for smashing most number of sixes in ODI cricket 🏏😍