शिखर धवन ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया

Neeraj
India v Pakistan - ICC Champions Trophy
पाकिस्तान के खिलाफ धवन के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती है, तब हर क्रिकेट फैन का उत्साह चरम सीमा पर होता है। दोनों देशों के साथ-साथ विश्व के बाकी सभी देशों के क्रिकेट फैंस भी इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर उत्साहित रहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 2 सितम्बर को एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेला जायेगा।

अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इन दोनों टीमों के बीच की राइवलरी को लेकर बात की। धवन ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव रहता है। भारतीय टीम के फैंस यही चाहते है कि हम पाकिस्तान से किसी भी हालत में न हारें। एशिया कप 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिखर धवन ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के बारे में क्या कहा,

यह हमेशा से मामला रहा है कि चाहे आप वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जरूर जीतना है, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना भी महत्वपूर्ण है और भगवान की कृपा से उम्मीद है कि हम जीतेंगे। निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ खेलते समय उत्साह तो रहता है लेकिन काफी दबाव भी होता है। मैच खत्म पर उनके खिलाफ खेलना निश्चित रूप से एक संतोषजनक एहसास है। जब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेला हूं, हमने ज्यादातर जीत हासिल की है। मैदान पर टेंशन अधिक रहता है, लेकिन उनके साथ कुछ हल्की-फुल्की बातचीत भी होती है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ शिकार धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सात वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 380 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.42 और औसत 54.28 की रही है। वहीं, धवन के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment