शिरान फर्नांडो के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव होने के बावजूद बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज तय कार्यक्रम के मुताबिक खेली जाएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फर्नांडो में किसी प्रकार के संक्रमण नजर नहीं आए हैं और वह एकांतवास में रहेंगे।
चामिंडा वास और इसुरु उडाना 18 मई को टेस्ट में पॉजिटिव आए थे, लेकिन 22 मई को लिए गए सैंपल में उनका टेस्ट निगेटिव निकला है। हालांकि, पहले वनडे में ये तीनों श्रीलंका स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे और टीम होटल में ही रहेंगे। वैसे, बांग्लादेश खेमे में भी चिंता बढ़ी थी क्योंकि बस ड्राइवर कोविड-19 पॉजिटिव निकला था।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सुपर लीग के मुकाबले ढाका में खेले जाने हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा। इसके बाद मंगलवार और शुक्रवार को अगले वनडे मैच खेले जाएंगे।
बता दें कि बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज पर खतरे की घंटी मंडरा रही थी। श्रीलंकाई खिलाड़ियों और स्टाफ के सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने से बायो-बबल उल्लंघन की स्थिति बन गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के गेंदबाजी कोच चामिंडा वास, तेज गेंदबाज इसुरु उडाना और शिरान फर्नांडो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
कुसल परेरा संभालेंगे श्रीलंका की कमान
बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कुसल परेरा श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे। श्रीलंकाई टीम ने अपने कई दिग्गज खिलाड़ियों एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल और लहिरू थिरिमाने को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और युवाओं को मौका दिया। कुसल परेरा ने दिमुथ करुणारत्ने से श्रीलंकाई टीम की जिम्मेदारी हासिल की।
बहरहाल, मेहमान टीम कागजों पर मजबूत नजर नहीं आ रही है और सीरीज में उसे अंडरडॉग की तरह देखा जा रहा है। वहीं बांग्लादेश ने अपनी टीम मजबूत बनाने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है।
इसके अलावा टीम के पास तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले से शामिल हैं। बांग्लादेश को विश्वास होगा कि अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेगा।