पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की टी20 विश्व कप 2022 की पारी को लेकर दिया जबरदस्त बयान

कप्तानी ना होना कोहली के लिए छुपी हुई वरदान की तरह: शोएब अख्तर (Pic Credit: Getty images)
कप्तानी ना होना कोहली के लिए छुपी हुई वरदान की तरह: शोएब अख्तर (Pic Credit: Getty images)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा खेली ऐतिहासिक पारी को याद किया है। अख्तर ने इस मौके पर कहा है कि कोहली का खेल देख कर ऐसा लगा था कि स्वयं भगवान ने उनके लिए वह मंच तैयार किया हो।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में खेले इस मुकाबले में 82 रनों की नाबाद पारी खेल कर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। उन्होंने मैच के अंतिम 5 ओवरों में नामुमकिन से दिख रहे लक्ष्य को मुमकिन कर दिखाया था और अपने महान होने का प्रमाण दुनिया को दे दिया था।

उन्होंने उस पारी से दिखाया कि वो किंग क्यों हैं - शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कोहली की उस पारी पर प्रकाश डाला और कहा,

जिस तरह से विराट ने टी20 विश्व कप के उस मैच में खेला, ऐसा लगा की मानो ईश्वर ने खुद उनके लिए ये मंच तैयार किया हो ताकि वह दिखा सके कि वह किंग क्यों हैं। हारिस राउफ के खिलाफ वो दो शाॅट्स और उसके साथ एक लाख लोग देख रहे थे, मंच उनकी महिमा के लिए तैयार था। अच्छे लोगों के साथ बुरी चीजें कभी नहीं होती।

अख्तर ने आगे कोहली की कप्तानी से हटने के फायदे को लेकर भी बात की और कहा कि कप्तानी ना होना शायद उनके लिए छुपी हुई वरदान की तरह हो सकता है ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ही केंद्रित हो सके और रिकॉर्ड तोड़ सके। अख्तर ने कहा,

कोहली को कप्तानी छीने जाने से थोड़ी मुश्किलें महसूस हुई होंगी। लेकिन आपने क्रिकेट खेलना क्यों शुरू किया? सचिन की तरह बनने के लिए ना? आप वैसे ही बन गए हैं। उनका पूरा ध्यान अब उनके क्रिकेट पर है। मैंने उनसे कहा है कि वह 110-115 शतक बनाये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now