रोहित शर्मा के ड्राइवर बने श्रेयस अय्यर, नए लुक में नजर आये 'हिटमैन'

Photo courtesy: Shreyas Iyer Instagram
Photo courtesy: Shreyas Iyer Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी चोट की वजह से इस आईपीएल से बाहर चल रहे हैं। लेकिन, इस वक्त उनका नया लुक काफी चर्चाओं में है। इस नए लुक में उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो एक ड्राइवर के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके फैंस को उनकी यह वीडियो बेहद पसंद आ रही है।

Ad

दरअसल, श्रेयस अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वो किसी शूट के लिए तैयार हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से बदल लिया है और वो ड्राइवर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें तैयार होते और शूट के दौरान कार में बैठे हुए देखा जा सकता है।

श्रेयस की इस वीडियो में रोहित शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। रोहित भी एक नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं जिससे उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है। वीडियो में जब रोहित इन नए अवतार में श्रेयस से मिलने के लिए उनकी वैनिटी में आते हैं तो श्रेयस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इसके बाद दोनों हाथ मिलाते हैं और साथ में शूट करते हैं।

Ad

श्रेयस अय्यर की इस वीडियो पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी कमेंट किया और लिखा कि आप इस लुक में बहुत अच्छे लग रहे हैं। वहीं उनके फैंस भी इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें तो श्रेयस पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। वहीं, कई फैंस उनसे उनकी इंजुरी के बारे में भी पूछ रहे हैं। उनका कहना है कि इस आईपीएल में वो श्रेयस को काफी मिस कर रहे हैं।

बता दें, श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलते हैं लेकिन हाल ही में उनकी बैक की सर्जरी हुई है इस वजह से वो आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वो टीम में शामिल नहीं है। फैंस को उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications