टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर आगामी श्रीलंका दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है। श्रेयस अय्यर का श्रीलंका दौरे पर जाना मुश्किल है क्योंकि वह अब तक कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं। 26 साल के श्रेयस अय्यर को मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
इसके बाद अय्यर ने 9 अप्रैल को कंधे की सर्जरी कराई। आमतौर पर कंधे की चोट से उबरने में खिलाड़ी को कम से कम तीन-चार महीने लग जाते है, जिसको देखते हुए श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर का जाना असंभव है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने अय्यर के बारे में अपने विचार चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को दे दिए हैं।
श्रेयस अय्यर इस साल टी20 विश्व कप में वापसी को लक्ष्य बना सकते हैं। ऐसे में वह न सिर्फ पूरी तरह फिट हो जाएंगे बल्कि उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने का समय भी मिल जाएगा। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे तक फिट या फिर मैच फिट हो पाएंगे या नहीं। आमतौर पर इस तरह की सर्जरी के बाद काफी रिहैब और ट्रेनिंग लगती है, जिससे खिलाड़ी को अपने आकार में लौटने में करीब चार महीने लग जाते हैं।'
कप्तानी की दौड़ में बचे धवन-पांड्या
श्रेयस अय्यर का श्रीलंका दौरे पर जाना मुश्किल है। ऐसे में कप्तानी की पसंद शिखर धवन और हार्दिक पांड्या बन चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य खिलाड़ी उस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे।
शिखर धवन ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली राज्य टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भी संभाली है। आईपीएल 2021 में धवन दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान भी थे। इसे देखते हुए धवन के पास कप्तान बनने का पर्याप्त अनुभव मौजूद है। उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है।
वहीं हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव कम है। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद भी वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका दौरे पर कई युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर भारत की बी टीम जाएगी, जिसमें सफेद गेंद विशेषज्ञ खिलाड़ी शामिल होंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष चाहते हैं कि टीम इंडिया के सफेद गेंद विशेषज्ञ खिलाड़ी मैच फिट रहें ताकि आने वाले टी20 विश्व कप में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर सकें।