भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच आज हैदराबाद में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में तो कारगर साबित रहा लेकिन पारी के मध्य में भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए। लेकिन एक छोर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डटे रहे और वनडे करियर का अपना तीसरा और लगातार दूसरा शतक पूरा किया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी शुभमन गिल ने शतक जड़ा था। अपनी शतकीय पारी के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) के बड़े रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
वनडे करियर में सबसे तेज 1000 रन बनाने की लिस्ट में शुभमन गिल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल ने यह उपलब्धि 19 पारियों में हासिल कर ली है जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान के फखर जमान मौजूद हैं। दूसरे स्थान पर इमाम उल हक़ हैं और अब गिल भी उनके साथ आ गए हैं। शुभमन गिल ने यह बड़ा कीर्तिमान मॉडर्न डे क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम से पहले प्राप्त कर लिया है। विराट कोहली ने वनडे करियर में 1000 रन 24 पारियों में तो बाबर आजम ने 21 पारियों में पूरे किये थे।
सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने शुभमन गिल
बात अगर भारतीय बल्लेबाजों की करें तो शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने का कीर्तिमान सबसे तेज अपने नाम किया है। शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम सयुंक्त रूप से था। हालांकि विराट कोहली और शिखर धवन ने 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी लेकिन कोहली ने दो साल के अन्दर 1000 रन बना दिए थे, तो शिखर धवन को 1000 रनों का आंकड़ा छूने में 3 साल से अधिक का समय लगा था।