अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने कहा कि उन्हें खुद पता नहीं है कि 7 जून को हंबनटोटा में श्रीलंका (SL vs AFG) के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में राशिद खान (Rashid Khan) खेल पाएंगे या नहीं। अफगानिस्तान की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई हुई है।
इस सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने मेज़बान श्रीलंका को हरा दिया था, लेकिन बीते रविवार को हुए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रनों से हराकर सीरीज बराबर कर ली है। अब इस सीरीज का फैसला 7 जून को होने वाले आखिरी वनडे मैच में होगा।
फिटनेस टेस्ट के बाद ही होगा राशिद के खेलने का फैसला
ऐसे में अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान का खेलना काफी जरूरी है, लेकिन सीरीज से पहले ही राशिद पीठ की चोट के कारण शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए थे। रविवार को अफगानी कोच ने कहा था कि वह तीसरे मैच से पहले राशिद की हालत देखकर ही उनके खेलने या न खेलने का फैसला लेंगे। "ट्रॉट ने करो या मरो वाले मैच में राशिद की उपलब्धता के बारे में कहा,
"हम उनके फिटनेस की जांच करेंगे और देखेंगे कि उनकी पीठ कैसी है और फिर जब बुधवार को टीम का ऐलान होगा तब आपको उनके बारे में पता चलेगा।"
श्रीलंका से दूसरे वनडे में मिली बड़ी हार के बारे में बात करते हुए कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत नहीं की और बीच के ओवरों में भी हम लगातार रन देते रहे उसके बाद जाहिर तौर पर उन्होंने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बना दिए, और इसलिए यह अच्छा प्रदर्शन नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा कि, जब आप 50 ओवर के मैच में 100 रन से अधिक के अंतर से हारते हैं तो आपने बहुत कुछ सही नहीं किया है। हमने ऐसा ही किया है और इसलिए हमें अगले गेम में सुधार करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि रविवार को हुए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन बना दिए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 42.1 ओवर सिर्फ 191 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।