भारत में होने वाले आगामी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के लिए आईसीसी (ICC) ने इस टूर्नामेंट में होने वाले मुकाबलों का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत के 10 अलग–अलग स्थानों पर खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप में दुनिया की टॉप 10 टीमें हिस्सा लेगी और इस टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड (England Cricket Team) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के मुकाबले से होगी।
इसी बीच आईसीसी द्वारा कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत की वर्ल्ड कप मेजबानी को लेकर बड़ी बात कही है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा है कि भारत द्वारा क्रिकेट के इस बड़े आयोजन की मेजबानी करना देश के लिए गर्व की बात है।
बीसीसीआई इसे दुनिया के लिए एक यादगार टूर्नामेंट बना देगा- सौरव गांगुली
ट्विटर पर लिखते हुए इस बाएं हाथ के पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर खुशी जताई और कहा,
भारत में होने वाले विश्व कप की प्रतीक्षा कर रहा हूं। कोविड के कारण अध्यक्ष के रूप में मैं ये नहीं देख सका था। शानदार स्थलों और शानदार आवंटन के साथ यह कितना अद्भुत दृश्य होगा। इतने सारे स्थानों पर कोई भी देश गर्व कर सकता है। बीसीसीआई इसे दुनिया के लिए एक यादगार टूर्नामेंट बना देगा। जय शाह, रोजर बिन्नी और अन्य सभी बीसीसीआई कार्यालयीन धारकों और कर्मचारियों को बधाई।
बता दें कि भारतीय टीम इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया लीग चरण में कुल 9 मुकाबला खेलेगी। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, क्वालीफायर-2, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी लीग मैच में क्वालीफायर-1 के साथ टकराना पड़ेगा।
अगर वही, हम नाॅकआउट मुकाबले की बात करे, तो वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आयोजित किया जायेगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।