दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए साल 2016 में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ड्वेन प्रिटोरियस ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस अहम खबर की जानकारी दी। ड्वेन प्रिटोरियस ने क्रिकेट के छोटे फोर्मट्स टी20 और टी10 में अपना ज्यादा ध्यान लगाने और जीवन को संतुलित करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ टी20 प्रारूप में पिछले साल इंदौर में खेला था। उसके बाद वह हाथ के अंगूठे में चोट लगने के चलते टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए नजर नहीं आये।
ड्वेन प्रिटोरियस ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में सभी साथी खिलाड़ियों और कोचों को धन्यवाद दिया। साथ ही परिवार की सहयोग को लेकर भी बड़ी बात लिखी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने इस सन्दर्भ में लिखा कि, 'कुछ दिनों पहले मैंने अपने जीवन का सबसे कड़ा फैसला लिया। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले रहा हूँ। मैं अपना ध्यान अब टी20 और बाकी छोटे फॉर्मेट की तरफ करना चाहता हूँ, जिसके चलते मैं अपने करियर और अपने निजी जीवन में संतुलन बना सकता हूँ।'
इसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआत से सभी कोचों का नाम मेंशन करते हुए धन्यवाद दिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी को स्पेशल मेंशन दिया और लिखा कि, 'मैं फाफ को स्पेशल धन्यवाद देना चाहता हूँ। क्योंकि उन्हीं की वजह से मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा से खेल पाया। फाफ ने मुझे बैक किया और मेरी मदद की, जिससे मैं एक अच्छा खिलाड़ी बन पाया।'
आपको बता दें कि ड्वेन प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 27 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। साथ ही आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा रह चुके हैं।