South Africa Fixtures for Upcoming Summer Season: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आगामी गर्मियों के सीजन के लिए अपने क्रिकेट कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका धरती पर इसकी शुरुआत महिला क्रिकेट टीम द्वारा की जाएगी। दरअसल, इंग्लैंड की महिला टीम क्रिकेट के तीनों फार्मट की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी। इसकी शुरुआत 24 नवंबर से होगी। सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और वनडे मुकाबले होंगे जबकि एक टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है।
टी20 मुकाबले को आयोजन ईस्ट लंदन, बेनोनी और सेंचुरियन में किया जाएगा। जबकि वनडे सीरीज के मुकाबले किम्बर्ली, डरबन और पोटचेफस्टूम में खेले जाएंगे। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 15 से 18 दिसंबर तक ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में होने वाला है। यह टेस्ट साल 2002 के बाद अफ्रीकी धरती पर अफ्रीकी महिला टीम का पहला टेस्ट होगा। अफ्रीकी टीम आखिरी बार साल 2002 भारतीय महिला टीम के खिलाफ पार्ल में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी।
महिलाओं के बाद दक्षिण अफ्रीका के पुरुष टीम 27 नवंबर से अपने गर्मियों की सीजन की शुरुआत करेगी। 27 नवंबर से अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट डरबन और दूसरा टेस्ट ग्केबरहा में खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। दौरे पर पाकिस्तानी टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के बाद अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।
गर्मियों के सीजन के शेड्यूल का ऐलान करते हुए सीएसके के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा कि ‘हम 2024/25 घरेलू इंटरनेशनल सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक बार फिर रोमांचक मुकाबलों का वादा करता है। ये मुकाबले ना केवल प्रतिस्पर्धा करने के लिए बल्कि देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों और फैंस के बीच क्रिकेट के लिए साझा प्यार को एकजुट करने में एक मंच के रूप में काम करते हैं।’
दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम का शेड्यूल
टेस्ट सीरीज़ बनाम श्रीलंका
27 नवंबर - 01 दिसंबर: किंग्समीड स्टेडियम, डरबन
05 - 09 दिसंबर - सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
टी20 सीरीज बनाम पाकिस्तान
10 दिसंबर: किंग्समीड स्टेडियम, डरबन
13 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
14 दिसंबर: वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
वनडे सीरीज बनाम पाकिस्तान
17 दिसंबर: बोलैंड पार्क, पार्ल
19 दिसंबर: न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन
22 दिसंबर: वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
टेस्ट सीरीज़ बनाम पाकिस्तान
26 - 30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
03 - 07 जनवरी: न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का शेड्यूल
टी20 सीरीज बनाम इंग्लैंड
24 नवंबर: बफ़ेलो पार्क क्रिकेट स्टेडियम, ईस्ट लंदन
27 नवंबर: विलोमूर पार्क, बेनोनी
30 नवंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
वनडे सीरीज बनाम इंग्लैंड
04 दिसंबर: किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली
08 दिसंबर: किंग्समीड स्टेडियम, डरबन
11 दिसंबर: जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम
एकमात्र टेस्ट बनाम इंग्लैंड
15-18 दिसंबर: मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन