ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS v SA) के बीच नए साल के मौके पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जायेगा। मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहले दो टेस्ट मैचों में एकतरफा पटखनी दी है और टेस्ट सीरीज में अजेय 2-0 की बढ़त बना ली है। सिडनी टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने वापसी और टीम की शान को लेकर अहम बयान दिया है। हालाँकि, 4 जनवरी को होने वाले नए साल के टेस्ट से पहले कप्तान एल्गर ने आश्वस्त किया कि उनकी टीम अभी भी वापसी कर सकती है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना अवसर बना सकती है।
सिडनी टेस्ट से पहले कप्तान एल्गर ने कहा कि, 'हम अब सम्मान के लिए खेल रहे हैं और अपनी टीम की शान के लिए खेल रहे हैं। हमें विश्वास करना होगा कि हम अभी भी वापसी कर सकते हैं और तीसरे टेस्ट में जीतने के भारी प्रयास कर सकते हैं। अब आगे बढ़ने और गर्व के लिए खेलना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि हमारे खराब प्रदर्शन से बहुत सारे लोग आहत हैं।' आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका समेत भारत और श्रीलंका दूसरी फाइनलिस्ट की दौड़ में बनी हुई है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम का चांस ज्यादा नजर आ रहा है। यदि दक्षिण अफ्रीका सिडनी टेस्ट को जीत लेती है तो टीम के पास एक बेहतरीन मौका होगा जब वे अपने आप को फाइनल में देख सके। अन्यथा उनके लिए भी दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे। इसके अलावा श्रीलंका भी दौड़ में बनी हुई है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज का नतीजा भी दूसरे फाइनलिस्ट को तय करेगा।