प्रमुख सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, 6 साल बाद मुख्य गेंदबाज की वापसी

तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने आगामी न्यूज़ीलैंड (New Zealand) दौरे पर होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम (South Africa) का ऐलान कर दिया है। डीन एल्गर के नेतृत्व में 17 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है। इस टेस्ट सीरीज के लिए 6 साल बाद ऑफ़ स्पिनर साइमन हार्मर (Simon Harmer) की वापसी हुई है। इसके अलावा लुथो सिपामला (Lutho Sipamla) को भी टीम में वापस जगह दी गई है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Ad

हाल ही में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीती थी। पहला मैच सेंचूरियन में हारने के बाद मेजबान टीम ने अंतिम दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम किया था। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस बीच जॉर्ज लिंडे, बेउरन हेंड्रिक्स और प्रेनेलन सुब्रेयन, जिन्हें भारत के खिलाफ एक भी मैच में मौका नहीं मिला, उन सभी को इस दौरे से बाहर कर दिया गया है।

Ad

साइमन हार्मर की दक्षिण अफ्रीका टीम में 6 साल बाद वापसी हुई है। साइमन हार्मर ने साल 2015 में टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन कोलपैक डील के चलते उन्हें पिछले कुछ साल से टीम में मौका नहीं मिला लेकिन अब उन्हें इस अहम सीरीज के लिए बुलाया गया है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 17 फरवरी से खेली जाएगी। दोनों टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेले जायेंगे।

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), साइमन हार्मर, कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेनसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, लूथो सिपामला, रयान रिकेलटन, डुआन ओलिवियर।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications