जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आज दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए हुई टॉस को मेजबान टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने नाम किया और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया (Team India) के लिए साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे जबकि प्रोटियाज टीम में भी नांद्रे बर्गर को डेब्यू करने का मौका मिला है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच का इस्तेमाल पहले हो चुका है और हमारी टीम में दो स्पिन गेंदबाज होंगे। बर्गर अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेंगे।
टॉस के बाद मेहमान टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि आज एक स्पेशल दिन है टीवी पर बहुत मुकाबले देखे और पिंक वनडे मैच यहां एक बड़ा त्यौहार होता है। साई सुदर्शन वनडे डेब्यू के हकदार है। पिच ड्राई है और एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।
पहले वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डर डूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडीले फेलुकवेयो, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, वियान मल्डर।
भारत : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
वनडे फॉर्मट में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे फॉर्मेट की दो प्रमुख टीमों में से एक हैं। वनडे के इतिहास में इन टीमों ने 91 मैच खेले हैं, जिसमें 50 बार प्रोटियाज टीम ने और 38 मैच मेन इन ब्लू ने जीते हैं। वहीं, तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है। आंकड़ों को देखते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। हालाँकि, मौजूदा भारतीय टीम में कई मैच विनर्स शामिल हैं, जिनका इस समय फॉर्म भी बेहद शानदार हैं। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि यह मैच और सीरीज काफी रोमांचक होगी।