केबेरहा के सैंट जॉर्जस पार्क में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (SA vs IND) के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को एक बार फिर मेजबान टीम के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपने नाम किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रोटियाज की टीम में दो बड़े बदलाव हुए है, तो टीम इंडिया (Team India) में श्रेयस अय्यर के स्थान पर युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को पहली बार वनडे मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। रिंकू सिंह ने टी20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है तो अब वनडे में वह डेब्यू कर अपने आपको साबित करना चाहेंगे।
टॉस जीतने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि पिच काफी ताजा लग रही है और उम्मीद है कि नई गेंद से हमें मदद मिले। हवा तेज चलने पर भी स्विंग देखने को मिल सकती है। हमारी टीम में दो अहम बदलाव हुए हैं। बयूरेन हेंड्रिक्स और लिजाड विलियम्स को टीम में जगह मिली है।
पहले बल्लेबाजी मिलने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'पिच कैसे खेलेगी मुझे नहीं मालूम लेकिन हमें देखना होगा। टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों की माने तो यहाँ अच्छा बाउंस है। हमारी टीम में भी एक बड़ा बदलाव है। श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम के साथ जुड़े हैं तो उनके स्थान पर रिंकू सिंह अपना डेब्यू करेंगे।'
दूसरे वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डर डूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, वियान मल्डर, बयूरेन हेंड्रिक्स और लिजाड विलियम्स।
भारत : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम किया था और आज का मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना सकती है। लेकिन मेजबान टीम पलटवार कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी।