पार्ल के बोलैंड पारी स्टेडियम में आज दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (SA vs IND) के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले हुई टॉस को दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान एडेन मार्करम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मार्करम ने अपनी टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया, तो टीम इंडिया (Team India) के लिए दायें हाथ के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार अपना डेब्यू कर रहे हैं।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रजत को ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर टीम में जगह मिली है, साथ ही कुलदीप यादव के स्थान पर वॉशिंटन सुन्दर को पहली बार इस सीरीज में खेलने का मौका मिला है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान मार्करम ने कहा कि, 'एक अच्छी विकेट दिखाई दे रही है। इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारी टीम में इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं है।'
टॉस के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'पहले बल्लेबाजी मिलने पर कोई परेशानी नहीं है। पिछले मुकाबले में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से मुसीबत बनी। हमारी टीम में दो बदलाव हुए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार अपना डेब्यू करेंगे, तो वॉशिंगटन सुन्दर को कुलदीप के स्थान पर मौका मिला है।
यह वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। टीम इंडिया ने जहाँ पहले वनडे मुकाबले में 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी, तो दूसरे मैच में प्रोटियाज टीम ने वापसी करते हुए 8 विकेट से ही मुकाबला अपने नाम किया। तीसरे वनडे मुकाबले की विजेता टीम सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा जमा लेगी।
तीसरे वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत की प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डर डूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, वियान मल्डर, ब्यूरन हेंड्रिक्स और लिजाड विलियम्स।
भारत : केएल राहुल (कप्तान), रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।